• Sun. Dec 22nd, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jashpur News: नशे में धुत बाइक सवार ने घूमने निकले लेक्चरर को मारी टक्कर, मौत

सीकर में दर्दनाक हादसा: बस दुर्घटना में 12 की मौत, 30 से अधिक घायलप्रतीकात्म तस्वीर।

जशपुरनगर के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मयुरनाचा के पास बुधवार बीती रात नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर घूमने निकले लेक्चरर को टक्कर मार दी। हादसे में लेक्चरर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के सिर में गंभीर चोट आने से खून ज्यादा बह गया था। घटना बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।
बागबहार थाना प्रभारी अंबारिस शर्मा ने बताया कि मुनिराम भारद्वाज सारंगढ़ का रहने वाले थे। वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाईस्कूल बागबहार में लेक्चरर के पद पर थे। बुधवार बीती शाम करीब 7.30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे घूमने निकले थे। तभी पीछे से आ रहे नशे में धुत बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने और ज्यादा खून बह जाने से अस्पताल ले जाने के पहले ही घटनास्थल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ठोकर मारने के बाद बाइक सवार रोड किनारे अनियंत्रित होकर गिर गया। और भागने की कोशिश कर रहा था। साथ ही चल रहे उनके दोस्तों ने दौड़कर बाइक चालक को पकड़ लिया। और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात हो जाने के कारण दूसरे दिन गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *