• Thu. Oct 10th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jashpur: बेटी को गार्ड के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पिटाई से घायल गार्ड की इलाज के दौरान मौत

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा में बेटी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता ने युवक पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। घटना में युवक गंभी रुप से घायल हो गया। घटना ग्राम कोतबा की है। जहां इलाज के दौरान 1 सप्ताह बाद युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 29 नवंबर 2023 की है। कोतबा चौकी प्रभारी एनके साहू ने बताया कि मृतक समीर कुमार चौहान पिता स्व. सरजू राम चौहान (44) ग्राम तामामुण्डा का रहने वाला था। युवक 8 साल से सॉल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड था। प्रत्येक 2-3 माह में अपने घर आना जाना करता था। घटना दिनांक 29 नवंबर के दिन मृतक घर जाने के लिए कंपनी से निकला था। लेकिन वह अपने घर न जाकर युवती से मिलने कोतबा पहुंच गया। युवती किराए के मकान में कोतबा में रहती थी। आरोपी गणेश राम चौहान कोतबा निजी काम से आया हुआ था। इसी दौरान अपनी बेटी से मिलने किराए के मकान में पहुंचा। जहां युवक व युवती को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया।

गुस्से में आकर आरोपी गणेश राम ने पास में रखे लोहे के रॉड से युवक पर हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोपी ने युवक के पिता को फोन कर अपने बेटे को ले जाने की बात कही। युवक का पिता पहुंचा तो वह गंभीर हालत में जमीन में पड़ा हुआ था। परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए युवक को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया।

30 नवंबर को युवक को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 7 दिसंबर को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी हमला करने के बाद अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गणेश राम चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *