• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jashpur: मां ने बताया संपत्ति में हिस्सेदार, तो सगे भाई ने बहन से दुष्कर्म कर गला घोंटकर मार डाला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोतबा क्षेत्र में 22 फरवरी को सुबह खेत के मेड़ में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बता दें कि इस मामले में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा होने पर उस समय लोगों के होश उड़ गए जब पता चला ​कि हत्या कोई और नहीं बल्कि मृतका के छोटे भाई ने ही किया है। बता दें कि आरोपी ने पहले अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत के मेंड़ पर फेंककर वहां से फरार हो गया।

मां ने कहा था संपत्ति में बहन भी आधी हिस्सेदार है, इसलिए ऐसा किया

गौरतलब है कि आरोपी के घर से महज 200 मीटर दूर महिला की लाश के खेत के मेड़ पर मिली थी। हत्या का खुलासा करते हुए एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि 21 फरवरी को मृतका, आरोपी और उनकी मां खाना खाने के बाद परछी में बैठकर बात कर रही थी। इस दौरान मां ने अपनी बेटी को आधी सम्पति की हकदार बताया। इसे सुनकर उनका भाई नाराज हो गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इस दौरान आरोपी अपने कमरे में पत्नी के साथ सोने चला गया। इस दौरान आरोपी की अपनी पत्नी से भी कुछ बहस हुई। कुछ देर बाद उसकी बहन कुछ काम से बाहर निकली। आरोपी भाई ने बाहर निकल कर घर के आंगन में मृतका के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को बताने की बात कही और मां के पास खाट में सोने चली गई। आरोपी बदनामी व जमीन का हिस्सा न देना पड़े, इसलिए रात 11.12 बजे गमछा से गला घोंटकर अपनी बहन की हत्या कर दी। उसी समय आरोपी की मां की नींद खुल गई। इस पर आरोपी ने उसे भी जान से मार देने की बात कहकर चुप कर दिया। आरोपी ने मृतका के लाश को अपने कंधे पर लादकर गांव के खेत के किनारे फेंक दिया। इसके बाद वापस आकर सो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गमछा से गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली।

पुलिस पूछने गई तो अपनी बहन को पहचानने से कर दिया इनकार

बता दें कि घटना के दो दिन पूर्व ही मृतका 20 फरवरी को अपने मायके आई थी। लाश मिलने की सूचना पर पूछताछ के लिए घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने अपनी बहन को पहचानने से इनकार कर दिया था। आरोपी बेटे की धमकी व डर के कारण उसकी मां भी अपनी बेटी को पहचानने से इनकार कर दी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस से कहा कि हत्या की रात 10 बजे वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गई थी। दूसरे दिन लाश खेत में मिली।

पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि​ हुई है: एसपी

दो दिन पूर्व ही महिला अपने मायके आई थी। इसके पूर्व भी आरोपी ने जमीन की मामले को लेकर उससे झगड़ा किया था। आरोपी जमीन का हक मांगे जाने से नाराज था। जमीन न देना पड़े, इसलिए उनकी गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ कोतबा चौकी में धारा 302, 376, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि​हुई है।

-एसपी शशिमोहन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *