संगीन अपराधों को अंजाम देकर फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधियों पर कैमूर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मामले की जामकारी देते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कुख्यात अपराधियों में भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी गुड्डू गोंडगों पर हत्या, दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ अमर सिंह पर लूट और डकैती के साथ ही हत्या और मोहनियां थाना क्षेत्र के मोबारकपुर निवासी डिंपल सिंह के खिलाफ डबल मर्डर का केस दर्ज है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अपराधियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82/83 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि घोषित पुरस्कार की अवधि दो साल निर्धारित की गई है।