• Fri. Dec 13th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

CG ELECTION: महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवा रहा था भाजपा कार्यकर्ता, फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने उठाया

CG ELECTION: महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवा रहा था भाजपा कार्यकर्ता, फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने उठाया

प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार दोपहर करीब चार बजे ग्राम पंचायत मसगा में एक बीजेपी का कार्यकर्ता ग्रामीणों से हर साल 12 हजार रुपए देने के नाम पर फर्जी तरीके से फॉर्म भरवा रहा था। इसकी जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगते ही वे मसगा पहुंच गए और बीजेपी के कार्यकर्ता को फॉर्म भरवाने से रोकने लगे। इसपर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फॉर्म भरवाने की सूचना चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड टीम ग्रामीणों के बयान के आधार पर फर्जी फार्म भरवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को थाने ले आई। इसके बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए।

बीजेपी के कार्यकर्ता को थाने लाने के विरोध में भाजपाइयों ने पुलिस और चुनाव आयोग की टीम पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगा कर उसके खिलाफ नारेबाजी और बीजेपी के कार्यकर्ता को छोड़ने की मांग करने लगे। इधर, थाने के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जमा हो गए और ग्रामीणों को गुमराह कर चुनाव प्रभावित करने और फर्जी फॉर्म भरवाने का आरोप लगाते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सत्याग्रह करने लगे। इसी बीच कहा सुनी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आमने सामने आ गए। इससे विवाद की स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के पुलिस कर्मियों ने दोनों दलों के लोगों को किसी तरह से समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

भाजपा कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया है: थाना प्रभारी

मामले में प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्‌टा ने बताया की फ्लाइंग स्कॉट टीम ने मामले में फॉर्म के साथ दूसरे सामानों की जब्ती कर ली, जिसका वीडियों बना कर बीजेपी के कार्यकर्ता को छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *