• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

ऑटो व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, दोनों के साथी घायल


कोरबा।

दीपावली से एक दिन पहले शनिवार की शाम अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के दौरान दोनों युवक बाइक में थे जिनके संग उनके साथी भी थे जो घायल हो गए।
पहली घटना पाली थाना अंतर्गत नवीन कॉलेज के पास हुई। दीपका थाना अंतर्गत रंजना के तिलवारी निवासी मनीष (25) अपने साथी अनिल (28) व नवरतन (27) के संग शनिवार दोपहर बाइक में सवार होकर नवापारा में आयोजित छट्‌ठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे तीनों वापस बाइक में अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान पाली की ओर से बाइक में नंद कुमार यादव (22) व हरीश पैकरा (25) लौट रहे थे। दोनों की बाइक पाली के नवीन कॉलेज के पास आमने-सामने टकरा गई। घटना में गंभीर चोट लगने से नवरतन की मौत हो गई। उसके दोनों साथी सहित दूसरे बाइक में सवार नंद कुमार व हरीश पैकरा घायल हो गए। नवरतन के साथी अनिल व मनीष को भी चोट लगी। इसी तरह उरगा थाना क्षेत्र के तरदा मोड़ के पास शनिवार की शाम 4.30 बजे तेजरफ्तार मालवाहक ऑटो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में तरदा गांव निवासी मानू सिंह कंवर (20) अपने साथी निहाल चौहान (22) के साथ उरगा चौक की ओर से पटाखा लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। घटना में गंभीर चोट लगने से मानू की मौत हो गई। दुघर्टना के बाद मालवाहक ऑटो को छोड़कर उसका चालक मौके से फरार हो गया। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *