मस्तूरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 49 पर पुलिस ने एक कार में सवार 4 तस्करों को 27 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं शामिल है। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। जब्त गांजा की कीमत नशे के बाजार में करीब 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। सोमवार को एएसपी ग्रामीण अर्चना झा को फोन पर सूचना मिली कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 2074 में दो पुरुष व दो महिलाएं एनएच 49 से होते हुए गांजा लेकर रायगढ़ की ओर जा रहे हैं। सूचना पर साइबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर मस्तूरी पुलिस ने मोहतरा चौक से 300 मीटर आगे ग्राम पाराघाट जाने वाले मार्ग में घेराबंदी की। कार वहां पहुंची तो रोका गया। इसमें अरविन्द साहू (28) चमनी, बरेला,जिला जबलपुर मप्र, अरविन्द साहू (28) चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर मप्र सहित राहुल झारिया (24) उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर मप्र, कमला बाई पति बसुरी गोड़ (50) साशन थाना पाटन जिला जबलपुर मप्र, रश्मि पाल पति राजेश पाल (40) वर्ष साशन थाना पाटन जिला जबलपुर मप्र सवार थे। कार की डिक्की की पुलिस ने तलाशी ली तो इसमें 21 बड़े व 15 छोटे पैकेट में गांजा मिले। इन्हें टेप से पैक किया गया था। पुलिस ने कार सहित इन्हें जब्त कर लिया। गांजा की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए है। कार मालिक के संबंध में पुलिस आरटीओ कार्यालय से जानकारी मंगाई है। तस्करों के खिलाफ 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से न्यायिक रिमांड पर जेल चले गए।