ग्राम बोड़ालता में ग्रामीण ने टोनही के संदेह में अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
बोड़ालता निवासी अनिल कुजूर(50) अपने छोटे भाई आनंद की पत्नी अल्पमति(40) पर जादू-टोना करने का शक करता था। बताया जाता है कि अनिल कुजूर अपने पुत्र की बीमारी से परेशान था और इसका जिम्मेदार अपने भाई की पत्नी को मानता था। घटना मंगलवार रात की है।
मंगलवार रात 11 बजे अनिल ने अपने छोटे भाई आनंद के घर पर दस्तक दी। दरवाजा आनंद की बेटी ने खोला। दरवाजा खुलने के बाद आरोपी अनिल भीतर घुसा और अपने भाई की पत्नी का हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए बाहर निकाला। आनंद के हाथ में हंसिया था। वह अपने भाई की पत्नी को घसीटते हुए गांव के तालाब के पास ले गया। वहां उसने हंसिया से महिला पर कई बार वार किया। गर्दन, सीने सहित शरीर के अन्य अंगों में आई गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही महिला की मौत हो गई।