• Sun. Dec 22nd, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Korba Bank fraud: Fake gold was mortgaged in the bank in exchange of huge loan amount police caught 3 thugs

Korba: लोन की बड़ी रकम के बदले बैंक में गरवी रखा नकली सोना, 3 ठगों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा पुलिस ने बैंक से कर्ज लेने के बदले नकली सोना गरवी रखने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान ठगों के कब्जे से नकली सोने से बने और भी नकली गहने जब्त किए गए हैं। ठगों का इसे सराफा दुकानों पर खपाने का प्लान था।

कोरबा पुलिस की गिरफ्त में जालसाज। @mayandana-com

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से संबंधित नकली सोना वाले गिरोह का पर्दाफाश कया है। मामले में कार्रवाई करते हुए सीएसईबी चौकी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। इसके साथ ही जालसाजोंं के पास से पुलिस ने नकली सोने की चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किए हैं। बस स्टैंड क्षेत्र में नए शिकार की खोज के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी से बने सामानों पर सोने की कोटिंग की गई थी। 

सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर टीपी नगर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार के पास से सोने-चांदी के आभूषण मिले। पुलस ने जब इसके बारे में जब उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहींं दे पाया और आनाकानी करने लगा। इसपर वह पुलिस को संदिग्ध लगा और पुलिस उसे जांच के लिए चौकी ले आई। यहां उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसके दो अन्य साथी भी हैं। इसके बाद बाकी के दो ठगों को भी मुखबीर की सूचना पर दबोच लया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालसाज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने जब सोने की जांच कराई तो सोना नकली पाया गया। इस पर और भी पूछताछ की गई तो बैंक से गोल्ड लोन लेने और कुछ नकली सोने को ज्वेलर्स दुकान पर खपाने के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि गिरोह ने नकली सोने को एचडीएफसी कोसाबाड़ी ब्रांच में गिरवी रखकर लोन लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *