छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक युवक की मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन लोगों का भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्मापाली निवासी गजेन्द्र पटेल, गोविंद अग्रवाल, देवधर व रोहित सोनवानी खाना खाने के लिए कार से एक ढाबे पर गए थे। लौटते समय गोर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में कार सड़क किनारे खेत में जा गिरी। इस दौरान गजेन्द्र पटेल को गंभीर चोट आई थी। सूचना के बाद कोतररोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां गजेन्द्र के सिर व सीने में गंभीर चोट और अधिक खुन बहने से उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।