एमसीबी जिले के ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर से तीन किमी दूर जंगल में बाघ के दिखने का मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। सोमवार को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद, राजस्व की टीम पोस्टर, बैनर निकाल ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने निकले थे। लेकिन वापसी में फूलझर नदी में बाघ को पानी पीते हुए देखा। शाम करीब 5.30 बजे नदी किनारे बाघ पानी पीने के लिए पहुंचा। उसी समय अधिकारियों की टीम ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वापस लौट रही थी। नगर पंचायत मुख्यालय से तीन किमी बाघ के देखे जाने की जानकारी वन विभाग को देने के साथ ही ग्रीमीणों को नदी के आस-पास न जाने की सलाह दी गई है। बता दें कि साल 2018 में भी चुनाव के दौरान देर रात को मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे अधिकारियों का बाघ से सामना हुआ था।