सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में घर के सामने सड़क किनारे खेल रही एक तीन वर्षीय बच्ची की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से जान चली गई। बच्ची को इलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम चीरापारा निवासी एनामुअल टोप्पो की 3 वर्षीय पुत्री अनुकंपा सोमवार शाम को घर के सामने सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान बस्ती तरफ जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे अनुकंपा घायल हो गई। आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी और युवक बाइक लेकर भाग निकला। वे नंबर नहीं देख पाए।
परिजन घायल बच्ची को लेकर सीतापुर अस्पताल पहुंचे, जहां से डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन ने अनुकंपा को अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। बाइक सवार के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।