बिश्रामपुर| देश भर में केंद्र सरकार द्वारा रेल लाइनों के किए जा रहे विस्तार व आधुनिकीकरण कार्य के चलते अंबिकापुर से दिल्ली तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी में तीन फेरे के लिए रद्द रहेगी। बताया गया कि रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसका कार्य 27 नवंबर से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा।
इस कारण इस रूट से चलने वाली अंबिकापुर-दिल्ली ट्रेन संख्या 04043 जनवरी में 11, 18, 25 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी प्रकार दिल्ली-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04044 आगामी 9, 16, 23, 30 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त इस रूट पर चलने वाली दर्जन भर से अधिक गाड़ियां निरस्त और कई गाड़ियों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा।