सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के कुदर गांव जमीन विवाद को लेकर एक ग्रामीण ने टांगी से वार कर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी रविनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी रविनाथ के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदर निवासी साखा राम गोड़(42) मंगलवार की रात अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान साखा राम का छोटा भाई रविनाथ उसके कमरे में आया और सखा राम पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस दौरान साखा राम की चीछ-पुकार सुनकर परिजन वहां पहुंचे। इतने में आरोपी वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सखाराम को परिजन उस्पताल पहुंचाते इससे पहले उसकी मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर घर से टांगी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।