• Sat. Dec 14th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Gonda News: फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करवाने वाले 9 लोगों पर न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

गोंडा शहर निवासी एक व्यक्ति को मोटी कमाई का लालच और प्राइवेट कंपनी में पैसा लगवाने का वादा करके भूमि गिरवी रखवाने के नाम पर उसकी जमीन का बैनामा करवा लेने का मामला सामने आया है। पीडि़त मोहम्मद हामिद ने बताया कि ठगे जाने का एहसास होने पर जूब उसने पुलिस से सहायता मांगी तो उसकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद उसने न्यायालय का रुख किया। मामले में न्यायालय के आदेश पर 9 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

मेवातियान निवासी मोहम्मद हामिद पुत्र यूसुफ ने बताया कि उन्हें एक निजी कंपनी अपीलों सिंदूरी में पैसा लगाने के लिए जालसाजों ने कहा। इसपर हमीद न होने की बात कही। इसके बाद जालसाजों ने जमीन गिरवी रखकर कंपनी में पैसा लगाने और हर महीने मुनाफे के रूप में दस हजार रुपए पाने की बात कही। इसके बाद उनके विश्वास में आकर हामिद ने अपनी जमीन गिरवी रखने का निश्चय किया। इसके लिए वह रजिस्ट्री कार्यालय जमीन गिरवी रखने गया।

इनी में धोखाधड़ी करके आरोपियों ने जमीन का हिस्सा बैनामा करवा लिया। हामिद ने बताया कि इसके बाद उसकी जमीन पर आरोपी जबरन कब्जा कर रहे है। परेशान होकर हामिद ने जह पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो वहां से भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद उसने न्यायालय का रुख किया। बता दें कि मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जुनैद उर्फ रानू, साबिरा बेगम, इकबाल अहमद सहित नौ लोगो पर धोखाधड़ी के साथ ही अन्य कई धराओ में केय दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *