• Sat. Oct 12th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

गोंडा: सूने पड़े मकान से 20 लाख के जेवर समेत नकदी की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

नगर कोतवाली गोंडा।

शुक्रवार की देर रात गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर निवासी इंजीनियर के सूने पड़े मकान में 20 लाख रुपए कीमत के जेवर के साथ ही नकदी व अन्य सामानों की चोरी का मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़ित अंकुर शुक्ल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि चोरी की घटना सीसी कैमरे में दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकीनगर कॉलोनी में अंकुर शुक्ल अपने परिवार के साथ रहते हैं। मामले को लेकर अंकुर ने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद वे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मधनगरा गए थे। इसी बीच शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे चोर बाउंड्री वॉल फांदकर घर में घुस आए। कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी की करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *