गोंडा जिले के वजीरगंज में एक फार्मासिस्ट ने कैंसर को फोड़ा समझकर आपरेशन कर दिया। इसके बाद परेशानी बढ़ने पर मरीज का बेटा जब फार्मास्सिट के पास पहुंचा तो फार्मासिस्ट उसे धमकाने लगा। इसके बाद मरीज के बेटे ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मामले की शिकायत की है।
बता दें कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले एक फार्मासिस्ट के पास ग्राम पंचायत चडौवा निवासी मोहम्मद शफीक इलाज करवाने गया था। वहां फोड़ा फार्मासिस्ट ने उसके ऑपरेशन कर दिया। बाद में हायर सेंटर लखनऊ में जांच करवाने पर मोहम्मद शफीक को कैंसर होने की पुष्टि हुई। ऑपरेशन के बाद से शफीक की हालत गंभीर हो गई है।
मामले में मोहम्मद शफीक के बेटे बेटे हुकुम अली ने बताया कि जब वह इस बात को लेकर फार्मासिस्ट के पास गया तो फार्मास्सिट उल्टा उसे धमकाने लगा। वहीं मो. शफीक गंभीर हैलत में जिंदगी और मौत के बीट पड़ा जूझ रहा है। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीओ संजय तलवार जब फरियादी हुकुम अली की शिकायत सुनी तो वे भी चौंक उठे। इसके बाद उन्होंने एसओ धर्मेंद्र कुमार गौतम को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। फार्मासिस्ट ने बुजुर्ग के सीने पर हुए फोड़े का आपरेशन कर दिया था, जो बाद में जांच कराने पर कैंसर निकला। आपरेशन के बाद बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और उसे लखनऊ हायर सेंटर इलाज के लिए ले जाना पड़ा। हुकुम अली ने बताया कि शिकायत करने पर फार्मासिस्ट धमकी दे रहा है। उसने बताया कि उसने सीएम पोर्टल और स्वास्थ्य महकमें में शिकायत की है।