बाइक पर तीन सवारी युवक सड़क पर हार्न बजाते हुए बस को ओवरटेक कर रहे थे। पुल क्रासिंग के दौरान चालक ने बस को सड़क से नहीं उतारा तो बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकरा गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई।
घटना के दो दिन बाद इसकी रिपोर्ट आस्ता थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। अनिकेत तिर्की पिता नबोर तिर्की 19 वर्ष ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिकेत ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को वह अपनी बाइक से अपने दो दोस्त अमित किस्पोट्टा की बाइक से समीर लकड़ा और अर्पित किस्सपोट्टा के साथ ग्राम खड़कोना तीर्थ स्थल गया हुआ था।
तीर्थ स्थल से प्रार्थना के बाद तीनों मोटरसायकल से अपने गांव पोड़ी पटकोना लौट रहे थे। बाइक समीर लकड़ा चला रहा था। रास्ते में हर्राडीपा के पास त्रिमूर्ति बस के चालक ने तेज गति से बस चला रहा था। इस दौरान समीर हार्न बजाते हुए बस को ओवरटेक कर रहा था। पुल के पास बस चालक ने साइड नहीं दिया तो बाइक पुल की रेलिंग से जा टकराई। इस घटना में समीर बस के पहियों के नीचे आ गया और बस से कुचले जाने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं अनिकेत और अर्पित को भी चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए संजीवनी 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया था।