जशपुर में एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता की चर्चा हर जगह हो रही है। जशपुर जिला मुख्यालय के बीटीआई मैदान में 30 साल के ऊपर के शादीशुदा पुरुषों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ 30 साल से ऊपर के शादीशुदा पुरुष खेल सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
जशपुर शहर के बीटीआई मैदान में शुक्रवार से स्पर्धा शुरू हुई। आयोजनकर्ताओं का ये मानना है की आजकल 30 साल से ज्यादा के शादीशुदा लोग अपनी सेहत और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते।शादीशुदा पुरुषों को फिट रखने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं, आयोजकों का यह भी मानना है कि आज कल कहीं भी कोई क्रिकेट प्रतियोगिता होती है तो उसमें तीस साल से कम के युवक ज्यादातर भाग लेते हैं। और ऐसे में 30 साल से ज्यादा के शादीशुदा लोग जो कभी अच्छा खेला करते थे उन्हें अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता है।
ऐसे में यह प्रतियोगिता शादीशुदा लोगों की सेहत को फिट रखने के लिए तो मोटिवेट करेगी ही साथ ही युवाओं के सामने फीके पड़ चुके ज्यादा उम्र के लोगों को फिर से अपने खेल प्रतिभा को दिखाने संवारने का मौका भी देंगे। इस प्रतियोगिता में 30 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लेने आवेदन किया था। आयोजनकर्ताओं ने 16 टीमों को ही मौका दिया है। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि आने वाले समय मे इस प्रतियोगिता को प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा।