• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

कोरबा: शिशु की मौत पर परिजनों ने नर्स पर आरोप लगाकर किया हंगामा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नार्मल डिलीवरी के बाद नवजात को बुखार होने पर परिजन उसे लेकर एसएनसीयू पहुंचे। जहां नर्स ने उसे दवा पिलाई। बाद में फिर से तबीयत बिगड़ी और नवजात की मौत हो गई। मामले में परिजन ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। साथ ही थाने में शिकायत की। मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने टीम गठित कर दी है।


बालकोनगर निवासी राहुल सिंह अपनी गर्भवती पत्नी कुसुम सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां दोपहर में नार्मल डिलीवरी हुआ। नर्स ने जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया। बाद में अचानक नवजात की तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे लेकर एसएनसीयू पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने बुखार होना बताया। साथ ही नवजात को दवा पिलाई। सुधार के बजाय नवजात की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजन ने नर्स पर लापरवाही बरतने के कारण नजवात की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वे सुबह होते ही पुलिस चौकी पहुंचे। जहां से उन्हें सिविल लाइन थाना भेजा गया। राहुल सिंह ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसआई राकेश गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया। साथ ही मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दूसरी ओर मामला संज्ञान में आने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने भी जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *