शहर के मोतीसागरपारा में हाथ में तलवार लेकर घूम रहे नशेड़ी युवक ने बैठकर आपस में बातचीत कर रहे दो युवकों पर तलवार से हमला कर दिया। घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया।
सिटी कोतवाली अंतर्गत मोतीसागरपारा बस्ती में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे उक्त घटना हुई। बस्ती में निवासरत संजू सारथी व विजय मोहल्ले में बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान वहां हाथ में तलवार लेकर घूमते हुए नशेड़ी युवक पहुंचा। उसने एकाएक उन दोनों पर तलवार से हमला कर दिया। दोनों युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। उनके शोर मचाने पर उक्त हमलावर युवक वहां से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस ने मामले में हमला करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त युवक नशेड़ी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात लक्ष्मणबन तालाब क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रहे एक पार्टी के कार्यकर्ता पर बदमाश प्रवृत्ति के युवकों ने हमला करते हुए मारपीट की थी।