जांजगीर-चांपा जिले के दलहा पहाड़ की चोटी पर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को बदमाशों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मूर्ति में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश क्षतिग्रस्त कर वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी होने के बाद बजरंग दल ने बदमाशो के लिखाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इसकी शिकायत अकलतरा पुलिस की है।
ग्राम पोड़ीदलहा के बजरंग दल के युवाओं द्वारा 15 अगस्त को दलहा पहाड़ के चोटी में भगवान हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की गई थी। बजरंग दल के सदस्यो द्वारा दलहा पहाड़ के चोटी भगवान की पूजा अर्चाना एवं हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे थे। 21 नवंबर को बजरंग दल के सदस्यो द्वारा मूर्ति पूजा अर्चना की गई, लेकिन दूसरे दिन 22 नवंबर पहाड़ पर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर सदस्य को मिली वे जब पहाड़ के ऊपर पहुंचे तो देखा कि प्रतिमा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मूर्ति के टूकड़े जमीन पर फैले हुए थे।
घटना के दिन 22 नवंबर को बड़ी संख्या में बजरंग दल के सदस्य पुलिस थाना मामले की सूचना देने के साथ-साथ मामले में कार्रवाई की मांग की गई। बजरंग दल के अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल एवं सचिव राजा धीवर ने बताया कि पहाड़ पर स्थित भगवान की प्रतिमा का बजरंग दल द्वारा प्रत्येक मंगलवार जाकर पूजा अर्चना की जाती थी। बजरंग दल के प्रदर्शन को देखते हुए थाना प्रभारी टीएस पट्टावी द्वारा बजरंग दल के युवाओं को समझाइश देते हुए घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।