• Sat. Dec 21st, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Janjgir: Three arrested for assaulting trailer driver and robbing him of diesel and cash

ट्रेलर चालक से मारपीट करने और डीजल व नकदी लूटने वाले 3 गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त स्का​र्पियो व लूट के सामान जब्त

जांजगीर पुलिस की गिरफ्त में लूट करने के तीन आरोपी।

एनएच में ब्रेक डाउन खड़े ट्रेलर के ड्राइवर से मारपीट कर डीजल और पैसे लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए डीजल और वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनएच पर 6 अक्टूबर की रात पिपरिया निवासी धमेंद्र मानेश्वर आल्हा पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर को खड़ी कर सोया था। रात्रि करीबन 3 बजे के आस-पास सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 3-4 लोग पहुंचे और उससे मारपीट करते हुए ट्रेलर की टंकी से डीजल लूटने के साथ ही उसके पास रखे 1860 रुपए भी लूट लिए। पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ नामजद लूट का अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने बगडबरी निवासी आरोपी अमित भारद्वाज, अजय भास्कर, शिव रजक को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की। तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूटना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *