शहर मे बाइक चोरी की घटनाएं अजकल वैसे ही आम बात हो गईं हैं। लेकिन शहर के अलावा अब थाने में भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं। अब पत्थलगांव थाना प्रांगण के अंदर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है।चोरी की गई बाइक बेलडेगी निवासी की बताई जा रही है। मामले में पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि बेलडेगी निवासी प्रार्थी मोबाइल से रुपये की ठगी के संबंध में थाने पहुंचा था। यहां बाहर निकलने पर उसकी एचएफ डीलक्स बाइक नदारत थी। इसके बाद उसने वापस थाने में जाकर बाइक चोरी की बात बताई। पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो चुकी है। पत्थलगांव एसडीओपी ने बताया कि जल्द ही चोर पुलिस के शिकंजे में होगा।