• Sat. Dec 14th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Jashpur: One arrested with handmade pistol tamancha hided in cupboard

आलमारी में छिपाकर रखा था देशी कट्टा, एक गिरफ्तार

तपकरा पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के संदीप गोसाई (33) निवासी सिंगीबहार सुखबसुपरा थाना तपकरा के खिलाफ तपकरा थाना में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी।

तपकरा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगीबहार सुखबसुपरा थाना तपकरा का रहने वाला संदीप गोंसाई अपने पास अवैध रूप से देशी कट्टा रखा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां आरोपी के घर में दबिश देकर तलाशी लेने पर कमरे के अलमारी में छुपा कर रखा देशी कट्टा मिला। उसे जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा मे लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से देशी कट्टा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसका लाइसेंस है कि नहीं इस संबंध में भी पूछताछ करेंगे। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *