• Tue. Dec 3rd, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Patthalgaon: ट्रक ने बारातियों की बस को मारी टक्कर, किसी का सिर तो किसी का हाथ कटने से गई जान

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव के सुखरापारा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी एक बस को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं एक बाराती का हाथ कटने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कराया गया। शनिवार को उसकी मौत हो गई। इनके अलावा एक अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज जारी है। वहीं हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हादसे के दौरान बस में लगभग 40 लोग मौजूद थे।

पत्थलगांव के थाना प्रभारी भानू चन्द्राकर से मिली जानाकरी के अनुसार बाराती बलरामपुर में शादी के बाद वापस धरमजयगढ़ लौट रहे थे। पत्थलगांव के सुखरापारा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 6554 बस को साइड से टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। टक्कर से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। हादसे के दौरान खिड़की के पास बैठे धरमजयगढ़ के बेहरापारा निवासी संजय तिवरी (18) का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं धरमजयगढ़ के सिविल लाइन निवासी अश्विनी तिवारी और माधुरी यादव का दायां हाथ कटकर अलग हो गया। दोनों घायलों को 108 संजीवनी वाहन की मदद से तत्काल उपचार के लिए पत्थलगांव के सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया था। यहां पर इलाज के दौरान शनिवार को अश्विनी तिवरी की मौत हो गई। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *