कुनकुरी पुलिस ने ग्राम गिनाबहार से गौमांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के दो आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गिनाबहार में सोमवार को कुछ लोगों द्वारा एक कृषि पशु की हत्या कर उसका मांस निकालकर उसकी बिक्री की जा रही थी। मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने गिनाबहार निवासी प्रमोद एक्का के पास से 25 किलो मांस बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरेापी ने अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसने गांव के अलमजेम कुजूर, राजेश विश्वकर्मा और इशाक टोप्पो के साथ मिलकर गाय की हत्या की थी। वहीं राजू विश्वकर्मा नामक ग्रामीण ने इनसे 3 किलो मांस खरीदा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद एक्का, अलमजेम कुजूर उर्फ लाला और राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी इशाक टोप्पो और राजेश फरार हैं।