• Mon. Apr 7th, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

रात में खाना खाकर कमरे में सोने गया युवक, सुबह फंदे पर लटकता मिला शव

Chhattisgarh PoliceChhattisgarh Police

कोरबा के एक गांव में रात में काम से लौटने के बाद खाना खाकर कमरे में सोने गए युवक का शव बुधवार सुबह फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। उरगा निवासी नरेश रजक (22) वाहन चालक था। वह वाहन चलाने का काम करते हुए परिवार चला रहा था। मंगलवार की सुबह नरेश काम करने गया था। देर शाम काम करके वह वापस लौटा। खाना खाने के बाद रात में अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह पिता बंशीलाल रजक ने देर तक नरेश के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर आवाज लगाई। इसके बाद भी न तो अंदर से कोई आवाज आया और न ही दरवाजा खुला। बंशीलाल ने कमरे के खिड़की के पास से झांककर देखा तो अंदर फांसी के फंदे पर नरेश का शव लटक रहा था, जिससे घर में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण भी वहां पहुंचे। लोगों ने उरगा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा। मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *