• Wed. Dec 18th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

कोरबा: रामपुर के तालाब में मिला विलुप्तप्राय ऊदबिलाव, जंगल में छोड़ा

कोरबा: रामपुर के तालाब में मिला विलुप्तप्राय ऊदबिलाव, जंगल में छोड़ा

रामपुर के तालाब से बाहर निकाला गया ऊदबिलाव।

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के रामपुर बस्ती में सोमवार को विलुप्त प्रजाति का ऊदबिलाव देखकर लोग डर गए। तालाब के पास अलग ही प्रजाति का ऊदबिलाव को लोग अलग ही जंतु समझकर दूर भाग गए। बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। वन अमला जब पहुंचा तो ऊदबिलाव तालाब में तैर रहा था। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला गया। इसके बाद पशु चिकित्सक से उसके स्वास्थ्य की जांच कराई गई। फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। ऊदबिलाव पानी के किनारे ही अधिक रहता है। दर्री और बांकीमोंगरा क्षेत्र में ऊदबिलाव मिल चुका है। शहर में ऊदबिलाव मिलने की यह पहली घटना है। बस्ती के किनारे ही राखड़ डंपिंग क्षेत्र होने के साथ ही नाला है। माना जा रहा है कि उसी क्षेत्र से ऊदबिलाव बस्ती किनारे तालाब में पहुंचा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *