कटघोरा थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी खनिज अधिकारी बनकर रकम वसूली करने की लिखित शिकायत की गई है। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
कटघोरा थाना अंतर्गत लखनपुर के ललमटिया मोहल्ला निवासी रामलाल पटेल ने शिकायत करते हुए पुनीत दुबे नामक व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया है। इसके मुताबिक पुनीत ने रामलाल के घर पहुंचकर खुद को खनिज अधिकारी होना बताया। फिर ट्रैक्टर में रेत परिवहन करने पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी देते हुए दबाव बनाकर 10 हजार रुपए वसूला गया। बाद में उसे पुनीत के बारे में जानकारी मिली कि वह कथित पत्रकार है जो लोगों से इसी तरह ब्लैकमेलिंग कर रकम वसूलता है। तब उसने उसके खिलाफ कटघोरा थाना में शिकायत की। जिसकी जांच प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय सौंपा गया। थाना बुलाकर पुनीत को रकम वापस करने की समझाइश दी गई। दूसरी ओर पुनीत ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रधान आरक्षक पांडेय के खिलाफ 25 हजार रुपए की मांग करने और दबाव बनाकर 5 हजार रुपए वसूलने की शिकायत कर दी है। साथ ही प्रधान आरक्षक पांडेय को भाजपा समर्थित होने व चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है।