• Sun. Dec 8th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

KORBA: घर से निकली युवती लापता, युवती के फोन से ही कॉल कर परिजन से मांगी 15 लाख की फिरौती

ग्रामीण अंचल से शहर में काम करने बस में रवाना हुई एक युवती लापता हो गई, जिसके बाद उसके ही मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति ने कॉल कर परिजन को उसका अपहरण करने और उसकी सलामती के लिए 15 लाख रुपए देने की मांग की। परिजन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।
बांगो थाना के चूलभट्‌टी गांव में रहने वाली 28 वर्षीय युवती कोरबा शहर में सिलाई का काम करती थी, जो कुछ दिनों से गांव में थी। जहां से दो दिन पहले वह शहर आने के लिए रवाना हुई थी। पिता ने बांगो से बस में बैठाया था। बुधवार को युवती के माता-पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बेटी के अपहरण करने और उसकी सलामती व वापसी के लिए 15 लाख रुपए मांगने की शिकायत की। साथ ही खुद की आर्थिक रूप से कमजोर बताकर पुलिस से बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। दंपति के मुताबिक उनकी बेटी कोरबा जाने के लिए बस में रवाना हुई थी, जिसके कुछ घंटे बाद उनकी बेटी के ही मोबाइल नंबर से उन्हें फोन आया। उन्होंने सोचा कि वह पहुंचकर बताने के लिए फोन लगाई है, लेकिन दूसरी ओर से किसी अनजान व्यक्ति ने बात की। उसने कहा कि आपकी बेटी हमारे कब्जे में है और पूरी तरह सुरक्षित है। आप 15 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो फिर हमारे बताए पते पर भिजवा दो। जिसके बाद आपकी बेटी आपको सही सलामत मिल जाएगी। पैसे नहीं देने और पुलिस से शिकायत करने पर संतोषी का सिर कलम कर घर भिजवाने की धमकी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *