• Tue. Oct 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Korba: भालू ने ग्रामीण को किया लहू-लुहान, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

कोरबा में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हाथी और भालू के हमले से लोगों के घायल होने के मामले आ रहे हैं। कई बार ऐसे मामलों में लोगों की जान भी जा चुकी है। जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में ग्रामीण जय लाल यादव सुबह जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान उस पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में जय लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जय लाल यादव सुबह जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने उसपर अचानक हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में जय लाल को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कोरबा जिला चारों ओर से जंगलो से घिरा है। इसमे अनेक तरह के जंगली जानवर रहते है। इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हाथी और भालू का बढ़ता आतंक वन विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

इलाज के लिए घायल को अस्पताल लेकर जाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *