सोमवार रात उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरडीह एनएच 130 किनारे रात्रिगश्त कर बाइक से लौट रहे प्रधान आरक्षक पर भालू ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
किसी तरह भालू को भगाकर गंभीर अवस्था में प्रधान आरक्षक स्वयं बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां से गंभीर स्थिति की वजह से रायपुर रेफर किया गया है।
प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा सोमवार रात्रिगश्त पर बाइक से निकले थे। रात 12 बजे वह गश्त से लौट रहे थे। रास्ते में वे रुके थे। इसी दौरान आसन जंगल से निकलकर भालू ने उन पर हमला कर दिया।