रावण दहन देख लौट रहे तीन युवकों की हादसे में मौत
तीन घरों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब भटगांव से रावण दहन देखकर घर लौट बाइक सवार तीन लोगों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया, इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब 11.20 बजे की है। ग्राम सोनगरा से तीनों युवक दशहरा के मौके पर एक ही बाइक पर सवार होकर रावण दहन देखने भटगांव गए थे। लौटते समय सोनगरा से करीब दो किमी पहले ही अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम बंशीपुर के केंदली नाला के पास वे पहुंचे ही थे कि सोनगरा की तरफ से भटगांव आ रही बस क्रमांक सीजी 29 एडी 0531 से बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवक घटना स्थल से 10 मीटर दूर जा गिरे। वहीं एक युवक बस से सामने ही गिर गया। हादसे के बाद तीनों के सिर सहित शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लगने से सोनगरा के रहने वाले परमेश्वर राजवाड़े (24), प्रेमसाय राजवाड़े (23) व केंवरा निवासी अविनाश राजवाड़े (22) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
रात को ही परिजनों को दी सूचना, इलाके में पसरा मातम
तीनों मृत युवकों के शव को रातभर एसईसीएल के मरच्यूरी में रखकर घटना की सूचना परिजन की दी गई। वहीं, पंचनामा की कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह भटगांव अस्पताल में तीनों का पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। सूचना के बाद से ही तीनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
घटना के बाद बस चालक फरार, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
इधर, टक्कर के बाद बस चालक एसईसीएल कर्मियों को छोड़कर वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले आई और बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से ही फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।