• Wed. Sep 11th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

Ambikapur: Two bikes collide, one dead and two in critical condition

दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत और दो की हालत गंभीर

नेशनल हाइवे 43 में बुधवार को करीब तीन बजे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जयनगर थाने के समीप दो बाइक चालक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे, तभी दोनों की सामने से टक्कर हो गई। इनमें 40 वर्षीय बनारसी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर दो सवार भी टक्कर की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने बिश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना के बाद दोनों बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले आई है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *