गोंडा जिले के एक गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चिवरहा गांव निवासी जगदेव (23) अमदही गांव में रामलीला देखने गया हुआ था। हमले के बाद इलाज के लिए उसे गोंडा जिला अस्पातल जाया गया।
उसकी हालत काफी गंभीर होने का कारण उसे यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने तरबगंज थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खबर लिखे जाने तक तरबगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमदही गांव में रामलीला देखकर देर रात करीब 12:00 बजे अपने घर लौटते समय कुछ युवकों से जगदेव की कहासुनी हो गई। इसमें चाकूबाजी की घटना में जगदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बीच-बचाव करने आए मोहन(22) को भी दबंगों ने घायल कर दिया। गोंडा जिला अस्पातल में मोहन का इलाज चल रहा है।