• Tue. Oct 15th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

GPM: नौकरी लगाने के नाम पर दामाद ने ठगा, केस दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मनरेगा शाखा में कंप्यूटर प्रोग्रामर की नौकरी लगाने के नाम पर अपने रिश्तेदार से ही 2 लाख 45 हजार रुपए की ठगी करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ जांजगीर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोड़सरा निवासी रामचरण दिव्य ने जांजगीर पुलिस से शिकायत कर बताया कि कि उसके छोटे भाई का दामाद ग्राम पंचायत कुरदा (चांपा) पंचायत में पूर्व में सचिव के रूप में पदस्थ सुनील कुमार नारंग ने बताया कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में मनरेगा में कंप्यूटर प्रोग्रामर का पद खाली है। वह उसके बेटे आशीष कुमार दिव्य को वहां संविदा में नौकरी लगा सकता है। भाई का दामाद होने के कारण रामचरण ने उस पर विश्वास कर लिया, सौदा 2 लाख 45 हजार में तय हुआ। आशीष दिव्य ने उसे अलग अलग तारीख में 2 लाख 45 हजार रुपए सुनील नारंग के फोन पे पर ट्रांसफर कर दिए। अगस्त 22 से लेकर जनवरी 2023 तक नौकरी लगाने का वादा था। जनवरी 2023 में सुनील कुमार नारंग ने बताया कि अब काम नहीं हो पाएगा, कुछ दिन में पूरे पैसे वापस कर देगा। सुनील ने पैसे वापस नहीं किए तो उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई। पुलिस ने सुनील नारंग के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *