कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में एक हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। मामला कटघोरा वन मंडल के केदई वन परिक्षेत्र अंतर्गत झिनपुरी गांव का है। बेबी एलीफैंट के मौत की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही हाथी के इस बच्चे का जन्म हुआ था। ग्राम झिनपुरी के पास हसदेव नदी में डूबने से बेबी एलोफैंट के मौत की बात की जा रही है। वहीं पशु चिकित्सकों ने भी इस बात की पुष्टि की है, कि बेबी एलीफैंट की मौत पानी में डूबने से ही हुई है।