दिमागी रूप से कमजोर एक युवक ने घर पर ही रखा कीटनाशक खा लिया। इसके बाद आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर खैरबार का निवासी मदन टोप्पो दिमागी रूप से कमजोर था। रविवार 5 नवंबर को मदन ने घर में रखे टमाटर में डालने वाले कीटनाशक को सुबह उठते ही खा लिया। खेती-बाड़ी के काम में व्यस्त होने के कारण परिजन कीटनाशक खाते हुए उसे नहीं देख सके। कुछ देर बाद जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तो परिजन को इसकी जानकारी लगी। आनन-फानन में परिजन ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी बुधवार सुबह मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा करते करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।