अंबिकापुर: मकान में लगी आग, फर्नीचर जलकर खाक
शहर के जय स्तंभ चौक इलाके में शनिवार को भोर में एक मकान के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। कमरे में आग लगने की जब मकान में धुआं भरने लगा, तो दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और समय रहते आग को कमरे में ही नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले घर में तीन महिला सहित परिवार के सभी सदस्यों को रेस्क्यू कर लिया था। फायर विभाग के अनुसार जिस मकान में आग लगी थी, वह मकान गोविंद गोयल का है। घटना के समय पूरा परिवार अपने-अपने कमरे में सोया था। आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। संदेह है कि कमरे में शाॅर्ट-सर्किट से आग लगी होगी। कमरे में रखी कुर्सी, पलंग और गद्दा जल गया है।
आसपास लगे हैं कई मकान
जहां आग लगी है, वहां आसपास कई मकान एक-दूसरे से लगे हैं। यह इलाका शहर के बीचों-बीच आता है। यदि आग कमरे से बाहर फैलती तो कई मकान इसकी चपेट में आ जाते। गनीमत यह रही है कि आग को कमरे में ही नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिस मकान में आग लगी थी, वह डूप्लेक्स है। आग मकान के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में लगी थी। देखते ही देखते पूरे मकान में धुआं भर गया था। इससे फायरकर्मियों को आग बुझाने मशक्कत करनी पड़ी। जिस मकान में आग लगी थी, वह डूप्लेक्स है। आग मकान के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में लगी थी। देखते ही देखते पूरे मकान में धुआं भर गया था। इससे फायरकर्मियों को आग बुझाने मशक्कत करनी पड़ी।