• Sat. Dec 14th, 2024

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

कोरिया: बिहार के 3 मजदूरों ने सुपरवाइजर को पीटा, पानी टंकी निर्माण कार्य में करते थे मजदूरी

बिहार प्रांत से आकर पानी टंकी निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले तीन लोगों ने नशे में पंचायत सचिव के साथ मारपीट की। पिलखा नायब तहसीलदार ने तीनों आरोपियों को उठक-बैठक कराकर मुचलके पर जमानत दे दी। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलाशपुर में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ललित गोयल का पानी टंकी निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। यहां पर टंकी निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए बिहार प्रांत के भेलाह थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी आरोपी 45 वर्षीय रामकुमार यादव पिता चन्देश्वरी यादव, 43 वर्षीय अमरिंदर यादव पिता स्व. राजकिशोर यादव और 33 वर्षीय लक्ष्मण यादव पिता चंदेश्वरी यादव ने मंगलवार रात कैलाशपुर निवासी व पंचायत सचिव सियाराम राजवाड़े पिता केवला यादव के साथ नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की थी। पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बिश्रामपुर पिलखा तहसील में पेश किया। यहां पर पिलखा नायब तहसीलदार ने तीनों आरोपियों को सजा के रूप में उठक-बैठक कराकर तीनों को मुचलके पर जमानत दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *