• Wed. Feb 12th, 2025

MAYANDANA NEWS

सिर्फ सच, सिर्फ समाचार

आबकारी विभाग का छापा: 345 लीटर महुआ शराब जब्त, डोमनाला के निकट चल रहा था अवैध कारोबार

आबकारी विभाग का छापा: 345 लीटर महुआ शराब जब्त, डोमनाला के निकट चल रहा था अवैध कारोबार

चुनाव से पहले अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीम ने पिछले दिनों जहां गुमिया में बड़ी कार्रवाई की थी तो अब आबकारी विभाग की टीम ने उरगा के चीतापाली गांव के नजदीक डोमनाला में छापा मारकर 345 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

जब्त शराब और शराब बनाने के उपकरणों के आबकारी विभाग व पुलिस की टीम।


विधानसभा चुनाव को अब एक सप्ताह का ही समय रह गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अवैध रूप से शराब की बिक्री व ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब निर्माण को रोकने पुलिस व आबकारी विभाग की टीमें जुटी हुई है। सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव काबरे ने विभाग की टीम को अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किया। जिसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने संयुक्त टीम गठित की है।

उक्त टीम ने शुक्रवार को उरगा थाना क्षेत्र के चीतापाली गांव के पीछे स्थित डोमनाला किनारे छापा मारा। हालांकि छापेमारी से पहले घेराबंदी के लिए गांव में घुसते ही अवैध महुआ शराब का निर्माण कर रहे दर्जनों लोगों को ग्रामीणों से मोबाइल के जरिए सूचना मिल गई। जिससे सभी लोग नाला किनारे से जंगल की ओर भाग निकले। टीम जब नाला किनारे पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। हालांकि तलाशी के दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 345 लीटर महुआ शराब बरामद हुए।

वहीं गड्‌ढे में छिपाकर रखे गए 2750 किलो महुआ लहान भी मिला। टीम ने महुआ शराब व लहान जब्त करते हुए नाला के आसपास बने दर्जनों भट्‌टी व उनमें चढ़े बर्तनों को नष्ट कर दिया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग की इस तरह की कड़ी कार्रवाई किए जाने से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *