एसईसीएल की गेवरा खदान में शुक्रवार को विभागीय डंपर में आग लग गई। घटना में करोड़ों का नुकसान होना बताया गया है। गेवरा खदान के ईस्ट सेक्शन आनंद वाटिका के पास एसईसीएल के विभागीय 240 टन के डंपर क्रमांक 1127 को ऑपरेटर रामदेव देवांगन चला रहा था। पहले से बिगड़े होने के कारण एकाएक डंपर के इंजन से धुआं उठने लगा। थोड़ी देर में डंपर में आग लग गई। डंपर ऑपरेटर देवांगन ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। तब आग से डंपर का केबिन घिर चुका था। घटना की सूचना एसईसीएल की सुरक्षा विभाग व फायर ब्रिग्रेड टीम को दी गई। जब तक टीम पहुंची, तब तक डंपर पूरी तरह से आग से घिर चुका था। डंपर के जलने से करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है। मामले में अधिकारियों की लापरवाही की भी चर्चा है। डंपर ऑपरेटर देवांगन के मुताबिक कूदने में देरी होती तो जान भी जा सकती थी।